कोटा संभाग में अफीम के पट्टों का वितरण शुरू

राष्ट्रीय

कोटा। राजस्थान के कोटा संभाग में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के उपायुक्त कार्यालय के अधिकार क्षेत्र में आने वाले जिलों में आज से पात्र कृषकों को अफीम के पट्टे वितरण करने का काम शुरू कर दिया गया। विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने आज “यूनीवार्ता” को बताया कि विभाग के अधीन आने वाले सभी डिवीजन में आज से पट्टा वितरण किया जा रहा है जिसके तहत केंद्र सरकार की अफीम नीति के प्रावधानों के अनुरूप फसली वर्ष 2021-22 में अफीम की खेती करने के लिए संभावित पात्र एवं अपात्र किसानों की सूची केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की ओर से जारी कर दी गई है।

किसानों की सूची वेबसाइट पर अपलोड करने के अलावा इससे अलग से केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के कोटा कार्यालय के अधीन सभी डिवीजन के अफीम उत्पादक गांव के अफीम लंबरदार के पास अलग से भिजवाई गई है। सूत्रों ने बताया कि यदि किसी किसान का नाम सूची में शामिल नहीं किया गया है और उससे यह लगता है कि वह अफीम उत्पादन के पात्र हैं तो उसे जिला अफीम अधिकारी के सम्मुख बंदोबस्त अवधि तक अपना प्रत्यावेदन प्रस्तुत करने की छूट दी गई है ताकि उसकी जांच कर पात्रता प्रमाणित होने पर उसे पट्टा जारी किया जा सके लेकिन ब्यूरो ने इसमें यह शर्त रखी है कि संबंधित डिवीजन में उपलब्ध विभागीय रिकार्ड के अनुरूप ही पात्रता प्रमाणित होने पर काश्तकार को पट्टा जारी किया जाएगा।