टोक्यो। जापान की संसद 10 नवंबर को एक विशेष सत्र बुलायेगी, जिसमें लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष फुमियो किशिदा को फिर से प्रधानमंत्री चुना जायेगा। क्योडो समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी। श्री किशिदा की पार्टी ने गत 31 अक्टूबर को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के चुनाव में बहुमत हासिल किया। एजेंसी ने बताया कि देश के संविधान के अनुसार श्री किशिदा की सरकार को शुक्रवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय संसदीय सत्र से पहले इस्तीफा देना होगा। अनुमान है कि वह उसी दिन अपने नये मंत्रिमंडल की घोषणा कर सकते हैं।