कमला नेहरु अस्पताल की घटना के मामले में महत्वपूर्ण बैठक

मध्यप्रदेश

भोपाल। सरकारी कमला नेहरु अस्पताल के शिशु वार्ड में आग लगने की घटना के सिलसिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां एक बैठक बुलायी है, जिसमें इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय होने की संभावना है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री एवं भोपाल जिले के प्रभारी भूपेंद्र सिंह भी शामिल होंगे।

इस बैठक में इन विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को भी बुलाया गया है। सोमवार की रात्रि में यहां कमला नेहरु अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्थित शिशु वार्ड में आग लगने के कारण चार बच्चों की मृत्यु हुयी है, हालाकि वार्ड में मौजूद 36 बच्चों को सुरक्षित निकालकर अन्य वार्डों में शिफ्ट किया गया और उनका इलाज चल रहा है।