कंगना रनौत की फिल्म ‘टीटू वेड्स शेरु’ का फर्स्ट लुक रिलीज

मनोरंजन

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘टीटू वेड्स शेरु’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। कंगना रनौत अपने होम प्रोडक्शन मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ बना रही है।फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर लीड रोल में नजर आएंगे।फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है।

कंगना ने सोशल मीडिया पर नवाजुद्दीन और अवनीत कौर के फर्स्ट लुक के साथ फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है। कंगना ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “जिस दिन मैं अपना पद्म श्री सम्मान ले रही हूं उसी दिन मेरे प्रोड्यूसर के तौर पर सफर शुरू हो रहा है। अपने प्रॉडक्शन मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही टीकू वेड्स शेरू का फर्स्ट लुक सबसे पहले आपके साथ शेयर कर रही हूं। यह है मेरे दिल का टुकड़ा। उम्मीद है आपको पसंद आएगा। शूटिंग शुरू हो चुकी है। जल्द ही आपसे थिअटर्स में मिलते हैं।”