published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
मुंबई,(वार्ता): भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री गायिका अक्षरा सिंह का तीज स्पेशल गाना ‘हे नाथ दिन लौटाई’ रिलीज कर दिया गया है। अक्षरा सिंह का तीज स्पेशल गाना ‘हे नाथ दिन लौटाई’ उनके ऑफिसियल यूट्यूब अकाउंट पर जारी किया गया है। ‘हे नाथ दिन लौटाई’ को अक्षरा सिंह ने खुद अपनी आवाज दी है। मनोज मतलबी ने इसके लिरिक्स बनाये हैं। अविनाश झा घुंघरू जी का म्यूजिक है। अक्षरा ने अपने इस गाने को उन महिलाओं को समर्पित किया है, जिसको पति से दुत्कार मिलता है। अक्षरा ने कहा, “यह गाना सभी औरतों के लिए खास है।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/bollywood-stars-welcome-sushants-death-case-to-be-investigated-by-cbi/
बात समझने की है और हमने यही इस गाने से समझाने की कोशिश भी की है। मुझे लगता है कि गाना सबको खूब पसंद आयेगी। अभी तक गाने को मिले रिस्पांस से मैं काफी खुश भी हूं। उम्मीद है कि यह गाना भी आपके आशीर्वाद और दुआ से सफलता के सर्वोत्तम शिखर पर होगी।” अक्षरा के इस दर्द भरे गाने का थीम एक सामाजिक समस्या से जुड़ा है। मां-बाप की मर्जी से बेटे की शादी जब जबरदस्ती कर दी जाती है, तब वो अपनी दुल्हन को स्वीकार कर नहीं पाता है। ऐसे में उस दुल्हन की हालत क्या हो जाती है, इस गाने में अक्षरा ने यही दिखाने की कोशिश की है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/