सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में जैसे-जैसे टीकाकरण की गति रफ्तार पकड़ रही है, वैसे-वैसे प्रशासन की तरफ से कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के मद्देनजर लगाये गये प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है। क्वींसलैंड की प्रीमियर अन्नास्तासिया पालाशचुक ने मंगलवार सुबह घोषणा की कि अगर किसी बंद जगह में उपस्थित लोगों में से 80 फीसदी का पूर्ण या आंशिक रूप से टीकाकरण हो चुका हो, तो मास्क लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मंगलवार को जारी नए आंकड़ों के मुताबिक, क्वींसलैंड में 16 साल से अधिक उम्र के 79.6 फीसदी निवासियों ने वैक्सीन का अपना पहला डोज ले लिया है और 67.4 फीसदी लोगों को दोनों टीके लग चुके हैं। सुश्री पालाशचुक ने कहा, ”यह सामान्य जिंदगी की ओर बढ़ाया गया एक और छोटा सा कदम है। क्वींसलैंड में रहने वाले लोगों ने कोरोनाकाल में काफी गजब का काम किया और यह उन्हें दिया जा रहा एक पुरस्कार है।”