इराकी प्रधानमंत्री पर हमले में तीन लोग गिरफ्तार

अंतर्राष्ट्रीय

बगदाद। इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल कादिमी के आवास पर हुए हमले काे लेकर प्रशासन ने मंगलवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। राजनीतिक सूत्रों के अनुसार यह श्री अल कादिमी के बयान के बाद यह फैसला किया गया। उन्होनें कहा था कि हमले के पीछे लोगों को वो अच्छी तरह से जानते है और उनका खुलासा किया जाएगा।

प्रधानमंत्री की राष्ट्रपति बरहाम सालिह, सर्वोच्च न्यायधीश परिषद के अध्यक्ष फैक जैदान और हिजबोल्लाह बिग्रेड के जनरल सचिव अबु हुसैन के साथ बैठक में तीनों की गिरफ्तारी का निर्णय लिया गया। स्थानीय मीडिया ने बताया कि गिरफ्तार हुए तीनों लोगों का सशस्त्र शिया गुट से संबंध है और उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि रविवार सुबह प्रधानमंत्री अल कादिमी के बगदाद स्थित आवास पर ड्रोन से यह हमला किया था।

जिसमें उन्हें मामूली चोटों के बाद अस्पताल ले जाया गया। हमले में कई सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए।