इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर को स्वच्छता के मामले में एक बार फिर उपलब्धि मिलने पर बधाई दी है। श्री चौहान ने आज कलेक्टर मनीष सिंह के कथन को टेग किया है।
कलेक्टर ने कहा है कि इंदौर जनप्रतिनिधियों के सहयोग, नगर निगम की पूरी टीम की मेहनत और नागरिकों के अनुशासन को देखते हुए पूरा शहर आश्वत है कि इंदौर को पुन: पांचवी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव अवश्य मिलेगा।