ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में 10,000 से अधिक लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 12 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक राज्य में अब तक 12.02 लाख लोगों को टीके लगाये गये हैं। इनमें से सभी की उम्र 18 साल से ऊपर है। वहीं 7.63 लाख लाभार्थियों को पहला डोज दिया गया है, जबकि 4.39 लोगों को दोनों डोज दये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना संक्रमण के 27 नए मामलों की पुष्टि हुई है और इस दौरान 21 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसी दौरान 2,699 स्वैब नमूनों की जांच की गई है तथा अब तक कुल परीक्षणों की संख्या 11,52,517 हो गई है।