अब कोयले की कमी नहीं होने दी जाएगी: जोशी

न्यूज़

नयी दिल्ली। कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने स्वीकार किया है कि आयात नहीं होने और लगातार हुई बारिश के कारण देश में कोयले की कमी थी लेकिन अब दिक्कत नहीं है और आपूर्ति बढाने के सभी आवश्यक प्रयास किये जा रहे हैं। श्री जोशी ने कहा कि थर्मल पावर संयंत्रों में कोयले की कमी नहीं हो और इसके कारण बिजली का उत्पादन प्रभावित नहीं हो इसके लिए बिजली उत्पादन संयंत्रों की मांग पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है और बुधवार से हर दिन दो टन कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित कर दी गयी है। उन्होंने स्वीकार किया कि बारिश के कारण कोयले का उत्पादन प्रभावित होने और आयात बंद होने की वजह से देश में कोयले की कमी हो गयी थी लेकिन अब आपूर्ति बढा दी गयी है और सभी संयंत्रों की मांग को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है।