वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि वाशिंगटन इस सप्ताह मास्को में ‘ट्रोइका प्लस’ बैठक में भाग नहीं लेगा। श्री प्राइस ने कहा,“हम मास्को वार्ता में भाग नहीं लेंगे। ट्रोइका प्लस एक प्रभावी, एक रचनात्मक मंच रहा है। हम आगे उस मंच में शामिल होने की आशा करते हैं, लेकिन हम इस सप्ताह भाग लेने की स्थिति में नहीं हैं। यह सिर्फ तार्किक रूप से है हमारे लिए इस सप्ताह भाग लेना मुश्किल है।”
ट्रोइका प्लस प्रारूप में रूस, चीन, अमेरिका और पाकिस्तान शामिल हैं। अफगानिस्तान के लिए रूसी विशेष राष्ट्रपति के प्रतिनिधि ज़मीर काबुलोव ने शुक्रवार को कहा कि वार्ता का लक्ष्य अफगानिस्तान में बदलती स्थिति पर एक आम स्थिति पर काम करना था। बैठक 19 अक्टूबर को निर्धारित है। इस बैठक में भारत के अलावा तालिबानी प्रतिनिधिमंडल के भी भाग लेने की संभावना है। गत 15 अगस्त को तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा काने के बाद इसतरह की पहली बैठक का आयोजन किया जा रहा है।