स्विस साइक्लिस्ट विंटर पर डोपिंग के आरोप में चार वर्ष का प्रतिबंध

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ स्पोर्ट्स

published by saurabh

इसे भी देंखेंhttps://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

जेनेवा,(वार्ता): स्विटजरलैंड के साइक्लिस्ट केविन विंटर पर प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन कर डोपिंग टेस्ट में विफल रहने पर में चार वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया है। पिछले साल जनवरी में एक प्रतिस्पर्धा के दौरान उनका डोप टेस्ट का सैंपल लिया गया था जिसका नतीजा पॉजिटिव आने के बाद स्विटजरलैंड ओलंपिक अनुशासनात्मक चैंबर ने विंटर पर प्रतिबंध लगाया। 29 वर्षीय विंटर को पिछले साल मई से अस्थायी रुप से निलंबित किया गया था।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/hockey-player-mandeep-singh-also-infected-with-corona/

उन्होंने हालांकि दावा करते हुए कहा कि उन्होंने जानबूझकर इसका सेवन नहीं किया है और जो पदार्थ उन्होंने लिया वो एक पूरक आहार था। अनुशासनात्मक चैंबर ने उनकी दलीलों का खारिज करते हुए कहा कि वह अपने समर्थन में कोई ठोस सबूत नहीं दे पाए हैं। चैंबर ने बयान जारी कर कहा, “स्विटजरलैंज डोपिंग रोधी सभी एथलीटों को याद दिलाना चाहता है कि डोपिंग रोधी नियम सख्त दायित्व के सिद्धांत पर आधारित है। इसका मतलब यह है कि प्रत्येक एथलीट अपने डोपिंग नमूनों में पाए जाने वाले पदार्थों की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं।”

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/