अंगोला में अवैध सोना खनन में काम कर रहे 11 लोगो की मौत

अंतर्राष्ट्रीय

हुआंबो। अंगोला के हुआंबो प्रांत में पिछले तीन माह के भीतर अवैध खनन विशेषकर सोना खनन के दौरान कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी। राष्ट्रीय पुलिस के हुआंबो प्रांतीय कमांडर, कमिश्नर फ्रांसिस्को रिबास ने शनिवार को प्रेस को बताया कि ये मौतें बेलुंडो, उकुमा, चिनजेनजे, लोंगोन्जो, काला, चिकाला-चोलोहंगा और हुआम्बो की नगर पालिका क्षेत्रों में हुईं।

उन्होंने बताया कि देश का यह हिस्सा कलात्मक सोने के खनन के कम से कम सात क्षेत्रों के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि केवल तीन स्थानों पर अवैध खनिकों की संख्या 2,000 लोगों से अधिक है। श्री रिबास ने कहा कि हुआंबो प्रांत में राष्ट्रीय पुलिस विभाग अवैध खनन को हतोत्साहित करने और मौतों से बचाने का काम जारी रखेगा।