Article photo

सफाईकर्मी समाज के सच्चे सेवक: अंकुश यादव

लखनऊ न्यूज़

लखनऊ। भारत में इस वक्त कोरोना वायरस का महासंकट है, लॉकडाउन के दूसरे चरण का पालन कर देशवासी इस वायरस की चेन को तोड़ने की कोशिश में हैं, लेकिन इस सबके बीच कई लोग ऐसे भी हैं, जो दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि कामकाज में रुकावट ना आए, इन्हीं में से एक हैं सफाईकर्मी, जिनपर सफाई का जिम्मा है, इसी काम को देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा लखनऊ के जिला महामंत्री अंकुश यादव ने सफाईकर्मियों का फूलों की माला पहनाकर सम्मान किया।

जब सफाईकर्मी मोहल्ले में कूड़ा लेने गये तो युवा मोर्चा महामंत्री अंकुश यादव ने मोहल्ला वालों के साथ उसे सम्मानित किया, लोगों ने फूलों की माला पहनाई और साथ ही कुछ राशन भी दिया। इस दौरान घरों की बालकनी से अन्य लोग ताली बजाते हुए नज़र आए।

Article photo

महामंत्री अंकुश यादव ने कहा  वैश्विक महामारी कोरोना से जिस प्रकार नगर में सफाई कर्मी तन्मयता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए काम कर रहे हैं, वह बेहद प्रशंसनीय व समाज के लिए सराहनीय है, इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है।