रियाद, सऊदी अरब में हवाई अड्डे कोरोना संक्रमण संबंधित प्रतिबंध के बिना किसी पूरी क्षमता के साथ संचालित होंगे।
नागरिक उड्डयन सामान्य प्राधिकरण (जीएसीए) ने इसकी जानकारी दी है। चूंकि यहां सक्रमण के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है इसलिए सरकार की योजना धीरे-धीरे कोरोना के प्रसार को रोकने से संबंधित प्रतिबंधों को हटाने का है और इसी के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।
जीएसीए ने एक बयान में कहा, ”नागरिक उड्डयन सामान्य प्राधिकरण ने सऊदी अरब के हवाई अड्डों के पूरी क्षमता के साथ संचालन की घोषणा की।” रविवार से ये नियम प्रभावी होंगे।
बयान में कहा गया कि यह नियम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के उड़ानों पर लागू होता है। हालांकि इस दौरान एक विशेष आवेदन में अपने टीकाकरण की स्थिति की जानकारी देनी होगी और इसका सत्यापन कराना जरूरी होगा।
महामारी की शुरुआत होने के बाद से सऊदी अरब में अब तक कोरोना के 5,47,000 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं और 8,763 लोगों की मौत हुई है। पिछले लगभग दो महीने से संक्रमण के दैनिक मामले 50 से अधिक दर्ज नहीं हो रहे हैं।
देश में अब तक 3 करोड़ 84 लाख लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।