वनरक्षक के सरकारी आवास के पीछे लगे गांजा के पौधे जब्त

मध्यप्रदेश

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर में वन विभाग के वनरक्षक के सरकारी आवास के पीछे लगे गांजे के पौधे जब्त किए गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के मगरोन थाना अंतर्गत ग्राम फतेहपुर में वन विभाग के वनरक्षक के शासकीय आवास पर पुलिस ने कल जांच की तो 5 से 6 फुट के तीन गांजे के पौधे लगे हुए मिले, जिनका वजन लगभग 10 किलो बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा इन गांजे की पौधों को जप्त करते हुए कार्रवाई की जा रही है।