बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के कप्तानगंज क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से साढ़े चार किलो गांजा बरामद किया। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने गांजा तस्कर शिवम कुमार उर्फ गोलू निवासी ग्राम तेलियाडीह को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से एक बोरे में 4 किलो 550 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि गांजे को छोटे छोटे पैकेट में बनाकर लोगों को बेचा जाता है।