पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने रियासी आतंकवादी हमले की सख्त अल्फाज में मजम्मत करते हुए X पर पोस्ट किया. हसन अली ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जाकर बताया कि उन्होंने आतंकी हमले की निंदा करते हुए पोस्ट क्यों शेयर किया.
हसन ने लिखा- आतंकवाद/हिंसा एक गंभीर मुद्दा है, चाहे वह किसी भी जाति या धर्म के खिलाफ हो, इसलिए मैंने इसे साझा किया. मैं जहां भी और जिस तरह से भी संभव हो शांति का समर्थन करने की कोशिश करता हूं. मैंने हमेशा गाजा में हुए हमलों की निंदा की है और जहां भी निर्दोष लोगों पर हमला किया जा रहा है, वहाँ ऐसा करना जारी रखूँगा. हर इंसान की जान मायने रखती है. अल्लाह ग्वादर में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को जन्नत में सर्वोच्च स्थान दे. आमीन….
जम्मू कश्मीर के रियासी में ये हमला नौ जून की शाम करीब 6:15 बजे के आसपास हुआ था. घात लगाकर बैठे आतंकियों ने बस पर फायरिंग की, जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी थी. बस पर हमले करने वाले आतंकी पहाड़ी इलाके में छुपे हुए थे. पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह लश्कर-तैयबा के एक संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने रियासी आतंकी हमले की जिम्मेदारी ल, जिसमें नौ लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोग यल हो गए. वहीं पुलिस ने हमले में शामिल तीन आतंकवादियों में से एक का स्केच जारी किया है और उसके बारे में जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है
.