भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के उपचुनावों में मिली हार का मंथन किए जाने को लेकर आज उन पर हमला किया और कहा कि श्री कमलनाथ को अंतर्मुखी होकर पहले खुद की समीक्षा करनी चाहिए। श्री मिश्रा ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में मिली हार पर मंथन करने जा रहे श्री कमलनाथ को अंतर्मुखी होकर पहले खुद की समीक्षा करनी चाहिए।
उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर हमला किया और कहा कि वे इन दोनों नेताओं से कहना चाहते है कि वह अपने गुरूर को छोड़े, कांग्रेस नेता शशि थरूर पर जाए। राज्य के गृह मंत्री ने कहा कि प्रियंका गांधी को नोटबंदी पर ट्वीट करने से पहले एक बार भ्रष्टाचार, कालेधन और आतंकी घटनाओं की संख्या का एक बार अध्ययन कर लेना चाहिए।
प्रियंका और राहुल गांधी दोनों सिर्फ अपने ट्वीट से देश को गुमराह करने का काम करते हैं।