हिमाचल में 3 से 7वीं कक्षाओं के स्कूल दस नवम्बर से खुलेंगे

राष्ट्रीय

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीसरी से सातवीं कक्षाओं के लिये 10 नवम्बर से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। जबकि पहली-दूसरी कक्षाओं के लिये स्कूल 15 नवम्बर से खुलेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। राज्य में करीब 19 माह बाद छोटी कक्षाओं के स्कूल खुलने जा रहे हैं। राज्य में कोरोना महामारी के कारण मार्च 2019 से ही स्कूल बंद हैं।

हालांकि आठवीं से 12वीं कक्षाओं के स्कूल गत 27 सितम्बर को खुल गए थे। लेकिन स्कूल खुलने के बाद से विद्यार्थियों के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में एक मंडी संसदीय सीट तथा कांगड़ा जिले की फतेहपुर, सोलन जिले की अर्की और शिमला जिले की जुब्बल कोटखाई विधानसभा सीटों के लिये गत 30 अक्तूबर को हुये उपचुनाव में राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को मिली हार के बाद राज्य सरकार की यह पहली मंत्रिमंडल बैठक है।