हम किसानों को समझा नहीं पाए: कमल पटेल

मध्यप्रदेश

भोपाल। मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि आज वापस लिए गए तीनों कृषि कानून किसानों के हित में थे, लेकिन हम उन्हें समझा नहीं पाए, इसलिए ये कानून वापस लिए गए। श्री पटेल ने एक वीडियो संदेश के जरिए कहा कि श्री मोदी ने प्रकाश पर्व पर तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने किसानों के हित में अनेक निर्णय लिए हैं।

ये तीनों कानून भी किसानों के हित में थे और अधिकांश किसान इनके समर्थन में थे, लेकिन पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और कुछ किसान संगठनों ने किसानों को भड़काया और लगातार आंदोलन किए। हमने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किसानों को समझाने की लाख कोशिशें कीं, लेकिन नहीं समझा पाए। इसलिए श्री मोदी ने क्षमा मांगते हुए कृषि कानून वापस लिए है। सरकार आगे भी किसानों के हित में कार्य करती रहेगी। श्री पटेल ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकाराें की ओर से किसानों के हित में उठाए गए विभिन्न कदमों का भी जिक्र किया है।