हबीबगंज स्टेशन का निरीक्षण किया रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने

मध्यप्रदेश

भोपाल। निजी सरकारी भागीदारी (पीपीपी) के तहत पुनर्विकसित एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस पुनर्विकसित स्टेशन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को यहां लोकार्पण करेंगे। इसके लिए तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल की ओर से मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार अध्यक्ष श्री शर्मा ने कल निर्माण एवं विकास कार्यों तथा स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबन्धक सुधीर कुमार गुप्ता, मंडल रेल प्रबन्धक सौरभ बंदोपाध्याय और जबलपुर से आये प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान श्री शर्मा ने स्टेशन के मुख्य भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, कवर्ड ओवर प्लेटफॉर्म, कॉन्कोर्स एरिया, भूमिगत मार्ग, प्रकाश व्यवस्था, यात्री सुविधाओं आदि की दिशा में किये गए कार्यों का मुआयना किया और महाप्रबन्धक से चर्चा की। मुख्य प्रवेश एरिया का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई एवं अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया।

उन्होंने एयर कॉन्कोर्स एरिया में पहुँचकर वहां की साफ सफाई और यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। कॉन्कोर्स एरिया में लगाये गए मटेरियल, फ्लोरिंग की जानकर ली और बाहर के नजारे का जायजा लिया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने भविष्य में और क्या क्या सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, इस संबंध में जानकारी ली। आकर्षक एअर कॉन्कोर्स का मुआयना करते हुए श्री शर्मा ने व्यवस्था को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और कुछ जरूरी निर्देश दिए। प्लेटफॉर्मों के निरीक्षण के दौरान यात्रियों से बातचीत कर स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया।

यात्रियों नें स्टेशन की साफ सफाई और सुंदरता की तारीफ की। श्री शर्मा ने नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण कर स्टेशन परिसर की मॉनिटरिंग सिस्टम के अंतर्गत सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा आदि का जायजा लिया। सम्पूर्ण स्टेशन परिसर की साफ सफाई एवं अन्य उपलब्ध सुविधाओं को देखकर पर खुशी व्यक्त की। भूमिगत मार्ग (सब वे) का निरीक्षण के दौरान श्री शर्मा नें फायर सिस्टम, सीसीटीवी, ड्रेनेज आदि का जायजा लिया। श्री शर्मा ने बताया कि हबीबगंज स्टेशन को उच्च स्तरीय स्टेशन के रूप में तैयार किया गया है। यह स्टेशन अन्य स्टेशनों के विकास के लिए आदर्श साबित होगा।