सुलतानपुर की अदालत में पेश होने के बाद राम के दरबार में लगायेंगे हाजिरी : केजरीवाल

लखनऊ न्यूज़

लखनऊ। आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन समेत कुछ अन्य मामलों में सुलतानपुर की अदालत में पेश होने के अलावा अयोध्या में राम दरबार में हाजिरी लगाने के लिये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार को लखनऊ पहुंच गये
चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर पार्टी के पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने श्री केजरीवाल का स्वागत किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप सांसद एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह आज सुलतानपुर में एमपी-एमएलए कोर्ट में हाजिर होंगें।
वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान गौरीगंज एवं मुसाफिरखाना थाने में तत्कालीन आप प्रत्याशी कुमार विश्वास के प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। गौरीगंज से जुड़े मामले में पुलिस ने अरविंद केजरीवाल, कुमार विश्वास, हरीकृष्ण, राकेश तिवारी अजय सिंह, बब्लू तिवारी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। इस मामले का विचारण एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में चल रहा है।
मामले में अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास की तरफ से सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गई थी, जिस पर सुनवाई के पश्चात सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें अग्रिम आदेश तक हाजिरी से छूट प्रदान की थी। न्यायालय में यह याचिका करीब छह वर्षों से विचारधीन रही, जिसमें अभियोजन की तरफ से पैरवी में कोई रुचि ही नहीं ली जा रही थी, जिसका नतीजा है कि मुकदमे की कार्यवाही काफी समय से लम्बित है।
सुप्रीम कोर्ट में याचिका पेंडिंग होने व हाजिरी पर राहत मिलने की वजह से अब तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरबिंद केजरीवाल भी कोर्ट में हाजिर होने से बचते रहे। अब सीएम केजरीवाल को मिलने वाली राहत सम्बंधी आदेश का असर खत्म होना बताया जा रहा है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोनों मामलों में सीएम केजरीवाल को 25 अक्टूबर की पेशी पर कार्यवाही जारी कर तलब किया गया है।
श्री केजरीवाल सुलतानपुर से अयोध्या जायेंगे जहां वह शाम को छह बजे अयोध्या में सरयू तट पर होने वाली आरती में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम के बाद 26 तारीख की सुबह में हनुमानगढ़ी मन्दिर में बजरंगबली के दर्शन करेंगे। उसके बाद भगवान श्री रामलला के मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम भगवान के दर्शन करेंगे। इसके बाद वह पत्रकारों से बातचीत करेंगे।