गाजा/तेल अवीव। वेस्ट बैंक में शुक्रवार को इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष में 40 से अधिक फिलिस्तीनी घायल हो गये। फ़िलिस्तीनी रेड क्रिसेंट ने यह जानकारी दी। रेड क्रिसेंट ने शुक्रवार देर रात बयान जारी कर कहा, “वेस्ट बैंक में नब्लस शहर के पास बीता और बेयत दजान जिले में आज इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष में 44 फिलीस्तीनी घायल हो गए हैं।” इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने बताया कि नब्लस शहर के दक्षिण में रेहेलिम बस्ती के समीप फ़िलिस्तीनियों के एक समूह के बिना किसी प्रारंभिक सूचना के यहां प्रवेश के बाद संघर्ष शुरू हुआ।