लखनऊ विवि के कुलपति ने छात्रों का बढ़ाया हौसला, अफगानी छात्र तनाव न ले, विश्वविद्ययालय उनके हर कदम पर साथ है

लखनऊ न्यूज़

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ रहे अफगानी छात्र काफी तनाव में हैं। उन्हें वहां रह रहे अपने परिजनों की चिंता सता रही है। उनकी इसी चिंता को दूर करने के लिए लविवि के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बुधवार को इन छात्रों संग संवाद किया। छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि विवि प्रशासन हर कदम पर उनके साथ खड़ा है।

लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ रहे अफगानी छात्र काफी तनाव में हैं। उन्हें वहां रह रहे अपने परिजनों की चिंता सता रही है। अभी लविवि में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में 60 से ज्यादा अफगानी छात्र अध्ययनरत हैं।

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ रहे अफगानी छात्र काफी तनाव में हैं। उन्हें वहां रह रहे अपने परिजनों की चिंता सता रही है। उनकी इसी चिंता को दूर करने के लिए लविवि के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बुधवार को इन छात्रों संग संवाद किया। छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि विवि प्रशासन हर कदम पर उनके साथ खड़ा है।

छात्र योग आदि विभिन्न माध्यमों से खुद को मानसिक रूप से शांत रख सकते हैं। वीसी ने छात्रों से वर्तमान वैश्विक परिवेश समेत विभिन्न प्रकरणों पर चर्चा की। अभी लविवि में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में 60 से ज्यादा अफगानी छात्र अध्ययनरत हैं। कुलपति ने अफगानी छात्रों से कहा कि वे मानसिक संबल बनाए रखें। उन्हें हैप्पी थिंकिंग लैब में पंजीकरण कराने की सलाह दी। साथ ही योग कार्यक्रम में भाग लेने और इंटर्नशिप करने को भी कहा ताकि उनका तनाव कुछ कम हो।

उन्होंने कहा कि विदेशी छात्रों के लिए विभिन्न छात्रावासों में ओपन एयर जिम की भी व्यवस्था की जा रही है। कुलपति ने छात्रों से चर्चा करते हुए उन्हें कॅरिअर संबंधी अकादमिक और प्रोफेशनल सलाह दी। कुलपति ने बताया कि विवि प्रशासन इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशन (आईसीसीआर) और अफगान दूतावास से लगातार संपर्क में है। किसी भी अफगान छात्र को किसी प्रकार की समस्या हो तो वह सीधे उनसे मिल सकता है।