रोहित, शिव थापा, संजीत और निशांत बने चैंपियन

टॉप -न्यूज़ स्पोर्ट्स

बल्लारी। रोहित मोर, संजीत, शिव थापा और निशांत देव ने यहां मंगलवार को अपने-अपने फाइनल मुकाबले जीत कर पांचवीं एलीट मेन्स राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप खिताब जीता।
दिल्ली के रोहित मोर ने जहां सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) के गत चैंपियन मोहम्मद हुसामुद्दीन को हराकर स्वर्ण पदक जीता, वहीं एसएससीबी का प्रतिनिधित्व करने वाले एशियाई चैंपियन संजीत उम्मीदों पर खरे उतरे और 92 किग्रा श्रेणी मुकाबले में हरियाणा के नवीन कुमार को सर्वसम्मत फैसले से हराया।
इस बीच असम के अनुभवी मुक्केबाज शिव थापा अपने खिताब को डिफेंड करने में सफल रहे। उन्होंने 63.5 किग्रा श्रेणी मुकाबले में एसएससीबी के दलवीर सिंह तोमर पर 5-0 से आसान जीत दर्ज की। कर्नाटक के निशांत देव ने भी चैंपियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव के अमित कुमार को हराकर 71 किग्रा श्रेणी का खिताब जीता।
राष्ट्रीय चैंपियनशिप के सभी स्वर्ण पदक विजेता 2021 एआईबीए एलीट मेन्स विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो 24 अक्टूबर से छह नवंबर तक सर्बिया के बेलग्रेड में आयोजित होगी। संजीत सहित कुल सात एसएससीबी मुक्केबाजों ने स्वर्ण पदक जीते।
अन्य एसएससीबी मुक्केबाजों में दीपक (51 किग्रा), आकाश (54 किग्रा), आकाश (67), सुमित (75 किग्रा), सचिन कुमार (80 किग्रा), लक्ष्य (86 किग्रा) और नरेंद्र (+92 किग्रा) शामिल हैं, जिन्होंने अपने-अपने फाइनल में जीत दर्ज की और स्वर्ण पदक जीता। दीपक को उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए चैंपियनशिप का सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज चुना गया। एसएससीबी ने टीम चैंपियनशिप के अपने खिताब काे डिफेंड किया। एसएससीबी ने प्रतियोगिता में आठ स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य सहित कुल 12 पदक जीते।
वहीं रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) ने दो स्वर्ण, दो कांस्य और तीन रजत, जबकि दिल्ली एक स्वर्ण और चार कांस्य पदक जीते। आरएसपीबी के लिए वरिंदर सिंह (60 किग्रा) और गोविंद साहनी (48 किग्रा) ने सर्वसम्मत फैसले से जीत के साथ स्वर्ण पदक जीते।
2021 एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता वरिंदर ने जहां एसएससीबी के एताश खान मोहम्मद को हराया, वहीं गोविंद ने चंडीगढ़ के कुलदीप कुमार को मात दी।