काबुल। रूस ने अफगानिस्तान के लिए 36 टन मानवीय सहायता सामग्री भेजी है। अफगानी अधिकारियों ने बताया कि रूस के तीन विमान इन सहायता सामग्रियों को लेकर गुरुवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंचे हैं। इन सामग्रियों में आटा, खाने का तेल और कंबल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सहायता सामग्रियों को सूचना एवं संस्कृति उपमंत्री तथा तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद और प्राकृतिक आपदा उपमंत्री और अन्य अधिकारियों को सौंप दिया गया।
अफगानी अधिकारियों ने देश की जनता की ओर से रूसी सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया और अन्य देशों से राहत सहायता प्रदान करना जारी रखने का आह्वान किया। अधिकारियों के मुताबिक रूस ने अफगानिस्तान को कुल 108 टन मानवीय सहायता सामग्रियां भेजने की मंशा जाहिर किी थी। इसकी पहली खेप गुरुवार को यहां पहुंची है तथा अन्य दो खेप भी जल्द ही भेजी जायेगी।