किराना दुकानदार से हरौनी चौकी इंचार्ज ने ली 20 हजार की रिश्वतसरकार की मंशा के विपरीत काम कर रहा थाना बंथरा की हरौनी चौकी का इंचार्ज
लखनऊ। सरकार चाहे जिसकी हो, यूपी पुलिस के कुछ अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहें है। यूपी के डीजीपी कितनी भी सख्ती दिखा दे, यूपी पुलिस अपनी रिश्वतखोरी की आदत से बाज नहीं आ सकती। ताजा मामला राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र की हरौनी चौकी का है, जहां चौकी इंचार्ज खुद खुलेआम अवैध धन उगाही में लगा है।
एक तरफ जहां देश के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संकटकाल में काल के गाल में गई अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए व्यापारियों को हर संभव मदद देने का प्रयास कर रहे हैं, वही उत्तर प्रदेश पुलिस के कुछ ऑफीसर सरकार की मंशा के विपरीत काम करके सरकार के मंसूबों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि राजधानी लखनऊ के थाना क्षेत्र बंथरा की हरौनी चौकी मैं तैनात चौकी इंचार्ज हरीनाथ यादव ने बीते मंगलवार को हरौनी कस्बे के दुकानदार ओमप्रकाश गुप्ता उर्फ कन्हैया लाल से 20 हजार रुपए की रिश्वत ली, दुकानदार के अनुसार सरकार के आदेशों के बाद गुटखा मसाला की बिक्री शुरू हो गई जिससे मार्केट में भी गुटखा मसाला मिलने लगा इसीलिए मैं भी होलसेल मार्केट से गुटखा मसाला खरीद कर बेचने लगा, मंगलवार को चौकी इंचार्ज हरिनाथ यादव ने हमारी दुकान के अंदर घुसकर तलाशी ली और घर पर सब को गंदी गंदी गालियां देने लगे, और हमें धमकाकर 20 हजार की रिश्वत ले गए। दुकानदार का कहना है साहब भूखों मर जाऊंगा, आत्महत्या कर लूंगा लेकिन अब दुकान नहीं खोलूंगा।