राइस मिल में गर्म पानी की टंकी फटने से दो की मौत

न्यूज़

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद जिले के बावला क्षेत्र में एक राइस मिल में गर्म पानी की टंकी फट जाने से दो मजदूरों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य मजदूर झुलस गए। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उमिया राइस मिल में सोमवार की रात बायलर के गर्म पानी की पतरे की टंकी अचानक फट जाने से वहां काम कर रहे पांच मजदूरों पर गर्म पानी गिर गया, जिससे वे झुलस गए। बुरी तरह झुलसी हालत में पांचों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रोहित बि महातो (25) की कल रात और धनंजय प्र पटवारी (28) की उपचार के दौरान आज मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।