योगी सरकार किसानों पर हुई मेहरबान ,वापस लेगी मुक़दमे ,जुरमाना भी होगा माफ़

टॉप -न्यूज़

किसानों को बड़ी राहत देते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पराली जलाने से संबंधित सभी केस वापस लेने का फैसला किया है। साथ ही योग सरकार ने ऐलान किया है कि किसानों से जुर्माना भी नहीं वसूला जाएगा। किसानों से मुख़ातिब होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को आदेश दिया है बिजली बकाया होने की वजह से किसी भी किसान की बिजली सप्लाई न रोकी जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पराली जलाने की वजह से किसानों पर जो केस दर्ज किए गए थे, सरकार उन्हें वापस ले लेगी और जुर्माना भी नहीं वसूला जाएगा। साथ ही जिनसे जुर्माना ले लिया गया है, उनका रिफंड किया जाएगा।’ सीएम योगी ने किसानों से यह भी वादा किया कि गन्ने की नई फसल से पहले पुराने बकाये का पूरा भुगतान किया जाएगा।

योगी ने कहा, प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र, मध्य क्षेत्र और पूर्वी क्षेत्र की तीन चीनी मिलें नवंबर तक प्रारंभ हो सकें, इस पर उत्तर प्रदेश सरकार तेजी से कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2010 से 2017 तक का गन्ना मूल्य बकाया था। पिछले साढ़े 4 वर्ष में सरकार ने ₹1,42,000 करोड़ गन्ना मूल्य का भुगतान किया है। वर्तमान सीजन का भी 82 फीसदी से अधिक मूल्य का भुगतान हो चुका है।