मावा कारोबारी के यहाँ 40 किलो मिला नकली मावा

मध्यप्रदेश

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र में मिलावटी खोवे का व्यापार करने वाले कारोबारी के यहां खाद्य सुरक्षा और पुलिस की टीम ने संयुक्त रुप से दबिश दी, जिसमें 40 किलोग्राम मिलावटी खोवा जब्त किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि माधवनगर थाना क्षेत्र के बंग्ला लाइन निवासी शंकर लखानी के संबंध में सूचना मिली थी कि वह मिलावटी मावा का व्यापार करता है।
इसके बाद खाद्य विभाग और पुलिस की टीम ने कल संयुक्त रुप से उसकी दुकान पर छापा मारा। दुकान में रखे मावा की जांच की गई तो वह मिलावटी निकला। दुकान से लगभग 40 किलो मावा जब्त किया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने माधवनगर थाने में शंकर लखानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।