वाशिंगटन। अमेरिका के एक न्यायाधीश ने मेक्सिको से अमेरिका में बिना दस्तावेज के प्रवासियों की तस्करी में भूमिका के लिए एक बंगलादेशी नागरिक को लगभग चार साल कैद की सजा सुनाई है। यह जानकारी अमेरिका के न्याय विभाग ने दी है।
न्याय विभाग ने मंगलवार को कहा, “एक बंगलादेशी नागरिक को मेक्सिको से अमेरिका में बिना दस्तावेज के व्यक्तियों की तस्करी करने की योजना में उसकी भूमिका के लिए आज 46 महीने कैद की सजा सुनाई गई।” न्याय विभाग के अनुसार 41 वर्षीय मोहम्मद मिलन हुसैन बंगलादेश, दक्षिण एवं मध्य अमेरिका और मेक्सिको से संचालित होने वाले मानव तस्करी के एक गिरोह में शामिल था। यह गिरोह अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर बिना दस्तावेज के प्रवासियों को लाने का काम करता था।