भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के 128 एक्टिव केस है। श्री मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 128 है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 नए केस मिले है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर 0.02 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 प्रतिशत है।