ब्लिंकन ने की कदीमी की हत्या के प्रयास की निंदा

अंतर्राष्ट्रीय

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इराकी राष्ट्रपति बरहम सालिह से बातचीत में प्रधानमंत्री मुस्तफा कदीमी की हत्या के प्रयास की कड़ी निंदा की। विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने यह जानकारी दी। श्री प्राइस ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन ने आज इराकी राष्ट्रपति बरहम सालिह के साथ बातचीत कर प्रधानमंत्री मुस्तफा कदीमी के आवास को निशाना बनाकर किये गये आतंकवादी हमले की निंदा की।

श्री ब्लिंकन ने चर्चा की कि यह हमला कैसे इराकी राज्य की संप्रभुता और स्थिरता पर हमला था। उन्होंने दोहराया कि इराकी सरकार और लोगों के साथ हमारी साझेदारी दृढ़ है।” गौरतलब है कि एक ड्रोन ने रविवार को बगदाद में श्री अल-कदीमी के आवास को निशाना बनाया, लेकिन वह हत्या के इस प्रयास में बाल-बाल बच गये और उन्हें केवल मामूली चोटें आयीं।

शफाक समाचार एजेंसी ने बताया कि इराकी अधिकारियों ने इस हमले के सिलसिले में एक शिया गुट के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने पर मंगलवार को सहमति व्यक्त की। पोप फ्रांसिस ने मंगलवार को इस कृत्य की निंदा करते हुए इसे ‘आतंकवाद का घिनौना कृत्य’ बताया। उनका बयान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से एक बयान जारी कर आतंक के कृत्य की निंदा करने के एक दिन बाद आया है।