बिना आज्ञा एयर कॉरिडोर देने पर विपक्ष ने इमरान पर साधा निशाना

अंतर्राष्ट्रीय

इस्लामाबाद। पाकिस्तान सीनेट में विपक्ष ने अमेरिका को एयर कॉरिडोर (हवाई मार्ग) देने के फैसले के बारे में संसद को सूचित नहीं करने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा। इसके विपरीत, अमेरिकी कांग्रेस द्वारा जानकारी दी गयी कि पाकिस्तान और अमेरिका के बीच इस पर बातचीत चल रही है। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व सीनेट अध्यक्ष और पीपीपी नेता मियां रजा रब्बानी ने बुधवार को कहा कि अमेरिका को एयर कॉरिडोर देने के फैसले पर संसद को विश्वास में नहीं लिया गया और अमेरिकी कांग्रेस से जानकारी मिली कि पाकिस्तान एयर कॉरिडोर देने को लेकर अमेरिका के साथ बातचीत कर रहा है, जबकि 2012 में बुलाई गई एक संयुक्त बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया जा चुका है कि पाकिस्तान अमेरिका को एयर कॉरिडोर नहीं देगा।

उन्होंने संसद की अनुमति के बिना तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के साथ बातचीत करने के लिए भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ”राष्ट्रीय सुरक्षा पर सभी फैसले न तो संसद से लिए जा रहे हैं और न ही संसद को इनकी जानकारी दी जा रही है। संसद को अप्रासंगिक बना दिया गया है क्योंकि इसे केवल उन महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में ही सूचित किया जा रहा है, जो पहले ही लिए जा चुके हैं।” विपक्षी नेता ने बताया कि किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले संसद को विश्वास में लिया जाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने जोर देकर कहा, ”सरकार के पास आतंकवादी संगठनों के साथ बातचीत करने के लिए कोई जनादेश नहीं है, क्योंकि यह संसद का जनादेश है। अगर संसद सरकार को इजाजत देती है, तभी वह बातचीत कर सकती है।”