बस और लॉरी की भिडंत में 15 लोग घायल

राष्ट्रीय

हैदराबाद। तेलंगाना में हैदराबाद-विजयवाडा राजमार्ग में गुरुवार को हैदराबाद शहर के बाहरी इलाके के लक्काराम में बस और लॉरी की भिडंत में कम से कम 15 यात्री घायल हो गए। लॉरी के बस से टकरा जाने से एक निजी बस में सवार कम से कम 15 यात्री घायल हो गए। प्राप्त सूत्रों के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब एक लॉरी निजी बस से टकरा गयी थी। दुर्घटना के समय निजी बस हैदराबाद से पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जा रही थी। सभी घायल यात्रियों को चौटुप्पल में एक सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है।