चंडीगढ़। पंजाब में केन्द्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत विभिन्न किसान संगठनों की ओर से आज बुलाए गए एक दिन के भारत बंद का असर अधिकांश जगहों पर पूर्ण तो कहीं कहीं मिश्रित रहा। इससे आम जनजीवन और कारोबारी गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित रहीं। पंजाब के बार्डर के जिलों में बंद का पूरा असर रहा लेकिन अमृतसर शहर में छोटे दुकानदारों की दुकानें खुली रहीं लेकिन कुछ समय बाद उन्हें जबरन बंद कराया गया।
अमृतसर से दिल्ली तक चलने वाली शाने पंजाब ,जन शताब्दी, शताब्दी सहित कई ट्रेनें बंद रहीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार फिरोजपुर-अंबाला डिवीजन की 27 ट्रेनें बंद रहीं। दिल्ली से पंजाब आने वाली ट्रेनें और अन्य इलाकों में जाने वाली सभी ट्रेनें बंद रहीं। राज्य के करीब तीन सौ राजमार्ग तथा राष्ट्रीय राजमार्गों पर किसानों ने धरने लगाये हैं ताकि यातायात को पूरी तरह बंद रखा जा सके। इस प्रकार प्रदेश में रेल तथा सड़क आवागमन ठप रहा जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
पंजाब के नये मंत्रिमंडल की पहली बैठक में किसानों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करते हुये भारत बंद का पूरी तरह समर्थन करने और राज्य सरकार के किसानों के साथ खड़ी होने की बात कही। मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों के मुद्दे तथा बंद को लेकर चर्चा हुई जिसमें किसानों के कल्याण और कृषि कानूनों को वापस लेने को लेकर जारी आंदोलन का पूरा समर्थन देने को कहा।
इसके अलावा पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने किसानों को पूरा समर्थन देने की बात कही है। किसान संगठन भाकियू एकता उगराहां के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां ने बरनाला में कल कांफ्रेेंस बुलायी है जिसमें लोगों को शामिल होने को कहा है।
यह कांफ्रेंस शहीद भगत सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में होगी । इस मौके पर जिले के विभिन्न राजमार्ग तथा राष्ट्रीय राजमार्गाें पर यातायात बाधित किया जायेगा और धरना प्रदर्शन होंगे। इसमें किसान मजदूर शामिल होंगे। राज्य में किसानों के बंद को व्यापारियों का भी समर्थन मिल रहा है। दुकानदारों ने राज्य में अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान तथा दुकानें बंद रखीं। केवल आवश्यक सेवायें निर्बाध रूप से चल रही हैं। जालंधर में नकोदर चौक पर लवली आटो शोरूम खुलने पर हंगामा किया तथा पुलिस के सहयोग से इसे बंद करा दिया गया।
होशियारपुर जिले में भी पूरी तरह बंद रहा टांडा, माहिलपुर, मुकेरियां, दसुआ, गढशंकर, बंगा, मंडियाला, शाम चौरासी, गढदीवाला कस्बा और जिलों में पड़ते टोल प्लाजा पर धरने दिये गये। पुलिस के अनुसार प्रदेश में बंद के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये तथा कहीं से अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है।