वाशिंगटन। अमेरिका ने पूर्व रिपब्लिकन सीनेटर जेफरी फ्लेक को तुर्की में अपना नया राजदूत नियुक्त किया है। अमेरिकी सीनेट ने पूर्व रिपब्लिकन सीनेटर जेफरी फ्लेक को तुर्की में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त किये जाने की पुष्टि की है। सीनेट ने मंगलवार को ध्वनि मत से श्री फ्लेक की नामांकन को मंजूरी दे दी, श्री फ्लेक ने वर्ष 2013 से 2019 के बीच सीनेटर के रूप में तथा 2001 से 2013 तक एक कांग्रेसी के रूप में कार्य किया। इस दौरान उन्होंने दोनों सदनों के लिए विदेशी संबंध समितियों में भी कार्य किया।