इजराइल के जमीनी कार्य गाजा में जारी हैं। WHO के प्रमुख ने UNSC को बताया कि इजराइली बमबारी से गाजा में हर दस मिनट में एक बच्चे मर जाता है। गाजा अब तक 11 हजार से अधिक लोगों को मार डाला है। 4506 बच्चे मर चुके हैं।
7 अक्टूबर को हमास के हमले में मरने वाले इजराइलियों की संख्या भी घटी है। Исराइल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि पहले 1400 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली थी, लेकिन वर्तमान में ये 1200 है।
गाजा में इजराइली बमबारी से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। भारत, अमेरिका और अन्य कई देशों ने इजराइल पर गाजा में बमबारी बंद करने का दबाव बनाया है। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने कहा कि बातें नहीं, कार्रवाई की जरूरत है। गाजा में हो रहे नरसंहारों के खिलाफ सभी मुस्लिम देश एकजुट होना चाहिए।