विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में खाद्य पदार्थो में मिलावट के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देश पर जिले भर में खाद्य पदार्थो में मिलावट के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत कल पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि जगह-जगह की गई छापामार कार्यवाही में जिले में 283 नमूने संकलित किए गए है, जिसमें से 190 की जांच प्रतिवेदन पर कार्यवाही हुई है। 30 नमूने अमानक स्तर के पाए गए है।