नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने राजस्थान, केरल, पंजाब, जम्मू कश्मीर और नागालैंड समेत 13 राज्यों में कोविड परीक्षण बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने आज 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों को लिखे एक पत्र में कहा है कि देश में कोविड संक्रमण के प्रकोप और फैलाव कमी दिख रही है, लेकिन कुछ विशेष क्षेत्रों में आबादी के अनुसार कोविड परीक्षण में कमी आयी है।
राज्यों को त्योहार, विवाह आदि अवसरों को देखते हुए को कोविड परीक्षण बढ़ाने चाहिए। ये पत्र नागालैंड, सिक्किम, महाराष्ट्र, केरल , गोवा, मणिपुर, मेघालय, जम्मू कश्मीर, पंजाब ,राजस्थान, पश्चिम बंगाल और लद्दाख को भेजे गये हैं। पत्र में केंद्र सरकार ने सभी क्षेत्रों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। केंद्र सरकार ने पत्र में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जिला बार आबादी और कोविड परीक्षण का ब्यौरा भी दिया है।