कांग्रेस की बैठक में बच्चों को श्रद्धांजलि

टॉप -न्यूज़

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज यहां पार्टी के जिला प्रभारियों की बैठक में हिस्सा लिया। पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित इस बैठक की शुरूआत में श्री कमलनाथ ने कल रात यहां कमला नेहरु अस्पताल के शिशु वार्ड में आग लगने के कारण चार बच्चों की मृत्यु के चलते उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सभा में दो मिनट का मौन भी रखा गया।

इसके बाद बैठक प्रारंभ हुयी, जिसे श्री कमलनाथ ने संबोधित किया। इस बीच प्रदेश महिला कांग्रेस की कुछ पदाधिकारी अस्पताल परिसर पहुंची और उन्होंने अस्पताल में भर्ती बच्चों के परिजनों से मुलाकात की। ये महिला पदाधिकारी अस्पताल के वार्ड में जाना चाह रहे थे, लेकिन प्रबंधन ने पुलिस की मौजूदगी में उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।