भुवनेश्वर। ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 602 नए मामले सामने आए और सात लोगों की मौत हुई है। इसके साथ, कोविड पाजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,23,735 हो गई और कोरोना से होने वाली मौतों की कुल संख्या बढ़कर 8170 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि कुल 602 नए कोरोना पाजिटिव मामलों में से 353 मामले स्वास्थ्य केंद्रों और क्वारंटीन केन्द्रों में 249 स्थानीय संपर्क मामले थे। नए कोविड मामलों में 0 से 18 आयु वर्ग के 79 बच्चे शामिल थे।
राज्य में खोरधा जिला 266 मामलों के साथ सबसे ऊपर है और इसके बाद कटक 74, जगतसिंहपुर 34 और मयूरभंज में 19 मामले सामने आए। खोरधा जिले में दो लोगों की मौत हुई है और अंगुल, बालासोर, भद्रक, कटक तथा जगतसिंहपुर में एक-एक मौत हुई है। राज्य में इस समय कोरोना पाजिटिव मामलों की संख्या 10,23, 735 हैं और 5930 सक्रिय मामले हैं। ओडिशा में कुल 10,09,582 मरीज अब तक कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं।