ऐलनाबाद उपचुनाव अर्द्धसैनिक बलों की कम्पनियां तैनात

राष्ट्रीय

सिरसा। हरियाणा के सिरसा जिले की ऐलनाबाद विधानसभा सीट के लिए 30 अक्तूबर को प्रस्तावित उप चुनाव निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रुप से कराने के लिये अर्धसैनिक बलों की पांच कम्पनियां यहां पहुंच चुकी हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन कम्पनियों में पांच केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और तीन त्वरित कार्यकल की हैं जिनमें महिला और पुरूष जवान शामिल हैं।
जिनमें से दो ऐलनाबाद, दो नाथूसरी चौपटा और एक कम्पनी मल्लेकां क्षेत्र में तैनात की गई है जो स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा प्रबंधों की जिम्मेदारी संभालेगी। उन्होंने कहा कि उप चुनाव के मद्देनजर स्थानीय पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों की 30 कम्पनियाें की अतिरिक्त तौर पर मांगी की गई हैं। साथ ही राजस्थान और पंजाब की सीमाओं पर नाकेबंदी कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सभी थाना प्रभारियों को पूरी चौकसी और सतर्कता बरतने, उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने, प्रत्येक वाहन की जांच करने और संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं। इस बीच पुलिस ने राजस्थान सीमा के साथ लगते नाकों और संदिग्ध मार्गो पर विशेष जांच अभियान चलाया है। यह अभियान में माधोसिंघाना से मलवानी, माधोसिंघाना से फेफाना, मल्लेकां से मलवानी, उमेदपुरा से मलवानी, चिलकनी ढाब से रत्तनपुरा, ऐलनाबाद से नोहर रोड़ तथा गांव कर्मशाना से राजस्थान की ओर जाने वाले रास्तों पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया।