लखनऊ। सिंधु संवाद सूत्र, शनिवार को एपिक इवेंट्स के द्वारा प्री करवाचौथ सेलेब्रेशन डांडिया मस्ती 2021 का भव्य आयोजन रॉयल कैफ़े हज़रतगंज लखनऊ के सभागार में 12 अपराहन मुख्य अतिथि महापौर संयुक्त भाटिया एवं माध्यम समाजिक संस्था हेमा खत्री के द्वारा कार्यक्रम का उद्धघाटन किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ एपिक क्वींस की महिलाओं ने गणेश जी की आरती करके किया व छोटी बच्ची पंखुड़ी जैन ने गणेश वंदना का शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की ख़ास विशेषता यह रही की कार्यक्रम पूरी तरह से महिला सशक्तिकरण पर समर्पित था महिलाओं की आयु अनुसार उन्हें 3 वर्गों में विभाजित करके समान रूप से उन्हें मंच पर अपनी प्रतिभा दिखने का अवसर दिया गया, साथ ही तीनो वर्गों में से करवा क्वीन का चुनाव किया गया।
इस बार करवा प्रिंसेस ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, अतिथि देवों भाव के अंतर्गत समाज में अहम् भूमिका निभाने वाली समाज सेविकाओं को लखनऊ की मेयर संयुक्त भाटिया जी द्वारा सम्मानित भी किया गया। जज का लखनऊ की प्रसिद्ध मॉडल प्रीती कुमार व अनन्या फाउंडेशन के डायरेक्टर नीलू श्रीवास्तव ने जज का कार्य संभाला।