एचएएल का मुनाफा 38.3 प्रतिशत बढ़ा

व्यापार

मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र की विमान एवं रक्षा उपकरण विनिर्माण कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकल मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 613.45 करोड़ रुपये के मुकाबले 38.3 प्रतिशत बढ़कर 848.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बीएसई को आज बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 की 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में उसे 613.45 करोड़ रुपये का एकल लाभ हुआ था, जो वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में 38.3 प्रतिशत उछलकर 848.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय 4941.46 करोड़ रुपये से बढ़कर 5690.21 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, इस दौरान उसका कुल व्यय 4116.77 करोड़ रुपये बढ़कर 4552.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए 140 प्रतिशत प्रथम अंतरिम लाभांश की घोषणा की है, जिसका भुगतान 24 नवंबर को किया जाएगा।