अयातुल्ला खामेनेई ने इजरायल-हमास संघर्ष के बीच एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने इजरायल को मुस्लिम देशों से बाहर करने की अपील की है। अयातुल्ला खामेनेई ने कहा कि मुस्लिम सरकारों (देशों) को इजरायल को तेल और दूसरी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बंद करनी चाहिए।
ये बातें कुछ विद्यार्थियों से मुलाकात में अयातुल्ला खामेनेई ने कहीं। ईरान के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुस्लिम देशों को ये नहीं भूलना चाहिए कि अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन हमेशा इस्लाम के खिलाफ खड़े हुए हैं और इन्होंने फिलिस्तीन को दबाया है। मुस्लिम दुनिया को समझना चाहिए कि यह सिर्फ इजरायल नहीं है, बल्कि उन देशों से भी जुड़ा है जो इजरायल से जुड़े हैं।”
ईरान के प्रसुप्रीम लीडर ने कहा, ‘जीत बहुत दूर नहीं है, फिलिस्तीनियों की ही होगी।अयातुल्ला खामेनेई ने कहा कि इजरायल और यूएस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन इंग्लैंड, फ्रांस, अमेरिका में हुए हैं।
7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था। इस हमले में 1400 के करीब इजरायली मारे गए हैं। सात हजार से अधिक फिलिस्तीनी लोगों की मौत हो गई जब इजरायल ने जवाब दिया।
फिलहाल, गाजा पट्टी में इजरायल की सेना घुसकर हमले कर रही है। इस ऑपरेशन का उद्देश्य हमास, एक संगठन जिसने इजरायल में घुसकर हमला किया, को समाप्त करना है। साथ ही, इजरायल उन लोगों को छुड़ाना चाहता है जो हमास में बंधक रहे हैं और गाजा भी साथ ले गए हैं।