आदिवासी ग्रामीण के निवास पर शिवराज ने किया रात्रिविश्राम

मध्यप्रदेश

जोबट। मध्यप्रदेश की आदिवासी बहुल जोबट विधानसभा सीट पर उपचुनाव में प्रचार के लिए निकले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रात्रि विश्राम ठेठ आदिवासी ग्रामीण के निवास पर किया। श्री चौहान ने मंगलवार को दिन में जोबट विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क और जनसभाओं के जरिए प्रचार के बाद रात्रि में कबीरसेज गांव में जनजातीय समुदाय से आने वाले भारचंद भूरिया के निवास पर रात्रि विश्राम किया।

उन्होंने देर रात्रि मीडिया से कहा कि गांव में रहने का अलग ही आनंद है, इसलिए उन्होंने ग्रामीणों के बीच समय बिताया और रात्रि विश्राम एक ग्रामीण के निवास पर किया। श्री चौहान ने कहा कि वे भानू भाई के यहां रात्रि में रुके। उनकी इच्छा थी कि शहर की बजाए गांव में अपनी जनजातीय भाई बहनों के बीच रहूं। उन्होंने कहा कि दिल में सभी जनजातीय लोगों की सेवा की तड़प है और यह इसी का प्रकटीकरण है।

मुख्यमंत्री ऐसी ही जनता की सेवा के लिए बने हैं। श्री चौहान ने रात्रि में गांव में चौपाल लगायी और ग्रामीणों की समस्याएं जानने का प्रयास किया। इसके पहले श्री चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर और भूरियाकुआं में बोहरा समाज के बीच पहुंचकर उन्हें ईद मिलादुन्नबी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने यहां पर मीडिया से चर्चा में दावा किया भाजपा चारों ही उपचुनावों में जीत हासिल करेगी। हमारे कार्यकर्ता और नेता चुनावी क्षेत्रों में दिन रात एक कर मेहनत कर रहे हैं।