आतिफ असलम: भारत से मिले प्यार पर बोले, वह मेरे दिल में है

मनोरंजन

साल 2019 में आई फिल्म ‘भारत’ के लिए आतिफ असलम ने ‘चाश्नी’ सॉन्ग अभिजीत श्रीवास्तव संग मिलकर गाया था. वहीं, सनी देओल की फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी ती. बीबीसी को दिए इंटरव्यू में आतिफ ने कहा कि मेरी आवाज में ये दोनों गाने ज्यादा बेहतर लगते आतिफ कहते हैं कि मैं सच कहूं तो कोई मलाल नहीं.

पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम की भारत में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इनके कई सॉन्ग्स हिट हुए हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए इन्होंने काफी काम किया है. फिल्म ‘भारत’ का गाना ‘चाश्नी’ और टाइटल ट्रैक ‘पल पल दिल के पास’ आतिफ गाना चाहते थे. इन्होंने अपने फैन्स को कभी निराश नहीं किया है. आतिफ असलम का कहना है कि इतने सारे हिट गाने देकर वह खुशी महसूस करते हैं. जिस तरह से लोगों ने उन्हें प्यार दिया है, वह खुद को खुशनसीब मानते हैं