अरुणाचल में कोरोना संक्रमण का मात्र एक नया मामला सामने आया

राष्ट्रीय

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण का केवल एक नया मामला सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 55,243 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी भी कोरोना संक्रमण के 48 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में सात और लोग कोरोना से निजात पा चुके हैं, जिससे स्वस्थ लोगों की कुल संख्या बढ़कर 54,915 हो गई।

राज्य में लोवर सुबानसिरी जिले से यजाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रैपिड एंटिजन टेस्ट में कोरोना लक्षण का एक मात्र व्यक्ति संक्रमित पाया गया। उन्होंने कहा कि राज्य में इस अवधि के दौरान 286 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया। अभी तक 11,95,512 लोगों का कोरोना परीक्षण किया जा चुका है। राज्य में कुल सक्रिय मामलों में से 39 होम आइसोलेशन में रहते हुए स्वस्थ हो रहे हैं।

कोरोना संक्रमण से राज्य में अभी क 280 मरीजों की जान जा चुकी है। जनवरी में देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अरुणाचल प्रदेश ने अब तक 13.76 लाख पात्र आबादी को कोविड-19 टीका लगाया जा चुका है।